Monday, 1 October 2012

Heart-touching statements by a married man

Heart-touching statements by a married man:

मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!


पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?

बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!

पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!

संता ने कैफे में लड़की को I LOVE YOU कहा.
लड़की ने चांटा मारा, और बोली: क्या बोला?
संता (रोते हुए): जब तुने सुना ही नहीं, तो चांटा क्यू मारा?

बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!



पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!


पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है..!


मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने से ज्यादा मुश्किल है...!


FRIEND is- ----- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is----------- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !

ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!


संता कंगाल होने पर बीवी से: तुम बच्चों को नानी के पास भेज दो, तुम भी अपनी माँ के पास चली जाओ...
बीवी: और आप?
संता: मेरा क्या है... में ससुराल चला जाऊँगा..!

पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...!

किसी को उसके फटेहुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो..!


(Moral: जियो, और पति को जीने दो...!)



Visit: http://exclusiveindiandeals.blogspot.in for nice indian hot online deals


No comments:

Post a Comment